44 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

“नशामुक्त परिसर और समाज” थीम के साथ जागरूकता पखवाड़ा की हुई शुरुआत

“नशामुक्त परिसर और समाज” थीम के साथ जागरूकता पखवाड़ा की हुई शुरुआत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में नव स्थापित नशा मुक्ति केंद्र, पुनर्वास केंद्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण  एवं उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा स्वशासी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 26 जून 2023 तक चलने वाले जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन  ‘नशामुक्त परिसर और समाज’ थीम के साथ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि विश्वविद्यालय परिसर नशामुक्त बनेंं।
नशामुक्त युवा ही सक्षम एवं विकसित भारत की नींव रखने में सहायक होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. शिव कुमार प्राचार्य उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा स्वशासी महाविद्यालय ने कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर होता है। हमें नशे से ग्रसित व्यक्ति के साथ ही साथ उसके परिवार, मित्रों एवं परिवेश को भी समझने की आवश्यकता है। हमें इसके अंदर चल रही भावों एवं पीड़ा को समझने की आवश्यकता है। बतौर विशिष्ट वक्ता चिकित्सा महाविद्यालय के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ विनोद वर्मा ने नशा से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। उन्होने कहा कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं घरेलु हिंसा से परेशान होने के बाद लोगों में नशे का सेवन करने की शुरूआत होती है। इस पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा इस पखवाड़ा कार्यक्रम के समन्वयक एवं नोडल अधिकारी एंटी नारकोटिक्स ड्रग एवं डीएडिक्शन डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष रखी।
कार्यक्रम का संचालन हेदायत फात्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। इस मौके पर वित्त अधिकारी संजय कुमार, प्रो. राकेश कुमार यादव, डॉ गिरधर मिश्रा, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. पुनीत सिंह, डॉ डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्या तथा करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37438414
Total Visitors
428
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर  शाहगंज, जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7               कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे...

More Articles Like This