12.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

नाले में बह गए बाइक सवार दो युवक, तीसरे ने कूदकर बचाई अपनी जान

नाले में बह गए बाइक सवार दो युवक, तीसरे ने कूदकर बचाई अपनी जान

सोनभद्र।
तहलका 24×7
               जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव में स्थित चकदहिया पुल (रपटा) पर परेवा नाले के तेज बहाव में बाइक समेत 2 युवक बह गए। जबकि तीसरे युवक ने समय रहते बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। तीनों युवक सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र से जुगैल घूमने जा रहे थे।लापता युवकों की पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव निवासी दिनेश धोबी (19) पुत्र लालजी धोबी और अंकित महापात्र (18) पुत्र इंद्रजीत महापात्र के रुप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जुगैल थाने के एसओ नागेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। वहीं बाइक पर सवार अक्षय पुत्र रमेश निवासी लालगंज ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। जिले में 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे पहाड़ी नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This