नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर पीडीए की सरकार बनाएंगे: राकेश मौर्य
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षामंत्री, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि काफी सादगी के साथ अल्फस्टीन गंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई। सपाजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके संघर्षों, विचारों से प्रेरणा लेते हुए 2027 पीडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि नेताजी संघर्षों, विचारों के रुप में आज भी हमारे बीच है। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम उनके बताए रास्ते पर चलकर धर्म, जाति से ऊपर उठकर शोषितों, वंचितों, पीड़ितों, दमितों की लड़ाई मुखरता से लड़ते हुए पीडिए की अपनी सरकार बनाने का संकल्प लेते हैं।

हम आज जनपद की तरफ से उनके चरणों में प्रणाम करते हुए नमन करते हैं, श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गोष्ठी को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, राजनरायन बिंद, लालबहादुर यादव, मो. अरशद खान, हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, जयहिंद यादव, राजेश यादव, दीपचंद राम आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने संयुक्त रुप से किया।

गोष्ठी में लालचंद यादव लाले, श्रवण जायसवाल, इरशाद मंसूरी, अनवारुल हक, अजय मौर्य, मनोज मौर्य, जयप्रकाश प्रिंसू, डॉ. अमित यादव, भानु प्रताप मौर्य, अफरोज हुसैनी, गोविन्दा, रवि यादव, धीरज बिंद, रविन्द्र यादव, रमेश साहनी, पंकज यादव, कोमल यादव, सुशील श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सोनकर, अरविंद सोनकर, दीपक जायसवाल, संतोष गौड़, अनुज दुबे, दिलीप प्रजापति, कमाल आज़मी, बाबा पटेल आदि रहे।