पति के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ दी जान
प्रतापगढ़।
तहलका 24×7
देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव में विवाहिता ने डेढ़ साल की दो मासूम बेटियों और एक बेटे के साथ खुदकुशी कर ली। तीनों बच्चे एक ही दिन पैदा हुए थे। महिला अपने पति से परेशान थी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।उक्त गांव निवासी संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी बताया जाता है। परिजनों के अनुसार वह आए दिन शराब पीकर पत्नी और बच्चों को मारता-पीटता था।

इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला और बेटे रौनक के साथ खुदकुशी कर ली। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर सास दुर्गेश्वरी ने आवाज लगाई। इसके बाद घटना की जानकारी हो पाई।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक घर के अंदर एक विवाहिता और उसके तीन छोटे बच्चों की लाश पड़ी है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पहुंची।पूछताछ में विवाहिता की सास ने बताया कि सुबह उठकर जब उसने बहू के कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने धक्का मारा तो दरवाजे की कुंडी टूट गई। कमरे के अंदर सभी के शव पड़े थे। संदीप मौके से फरार हो गया। विवाहिता के ससुर दूसरी जगह किराए पर रहते हैं। उनका कहना है कि उनका लड़का शराब पीकर अक्सर पत्नी और घरवालों से मारपीट किया करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों को सूचित कर दिया गया है। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।








