पति के बाद बड़े बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हुई सुनरा
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
मंगलवार तड़के ट्रक से भिड़कर घायल हुए क्षेत्र के शेखाही गांव निवासी चालक बृजेश यादव की मौत की खबर मृतक के परिजनों पर मानों पहाड़ गिरने से कम नहीं था। परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतका की मां सुनरा देवी दो माह पहले हुई पति हंसराज की मौत के बाद बेटे की मौत की खबर पाकर बदहवास सी हो गई। मृतक अपने माता-पिता के दो बेटों में सबसे बड़ा था, वहीं दूसरा भाई संतोष ट्रक चालक है। मृतक परिवहन विभाग में बतौर संविदा चालक के रुप में तैनात था।

वह तीन बेटियों सोनल (10) किंजल (9) माही (8) और एक बेटा वेद (7) का पिता था। बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है, पत्नी रीतू पति की मौत पर पथरा सी गई है। बच्चों के करुण क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो गया, सभी नम आंखों से मृतक के असामयिक मौत पर गमगीन दिखे। हर कोई यही कह रहा है कि इस दुखद घटना ने परिवार पर मानो मुसीबतों का पहाड़ गिरा दिया हो, लोगों को बच्चों के भविष्य के साथ ही किरन की पहाड़ सी जिंदगी पार होने की चिंता सता रही थी।