40.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

पांच साल में तीन गुना बढ़े कैंसर पीड़ित, 56 हजार ने कराई कीमोथेरेपी

पांच साल में तीन गुना बढ़े कैंसर पीड़ित, 56 हजार ने कराई कीमोथेरेपी

# वाराणसी के दो कैंसर हास्पिटल में आते हैं पूर्वांचल समेत कई राज्यों और नेपाल के मरीज 

वाराणसी।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7
           महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पिछले पांच वर्षों में करीब 71 हजार मरीजों का इलाज हुआ है। इनमें से 56 हजार की कीमोथेरेपी हुई है। बड़ी संख्या में लोगों ने कैंसर को मात दी और खुशहाल जीवन जी रहे हैं। पांच साल में करीब तीन गुना कैंसर पीड़ित बढ़े हैं।
लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल 2018 और महामना कैंसर संस्थान का संचालन 2019 से चल रहा है। दोनों अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पिछले पांच साल में अस्पताल में 71,725 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। इसमें हर आयु वर्ग की महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। जो आंकड़े मिले हैं, उसके मुताबिक वर्ष 2018 में जहां 6,250 मरीज आए थे, वहीं 2022 में यह संख्या 20,851 हो गई है।

# इलाज के साथ बीमारी के प्रति किया जाता है जागरूक

अस्पतालों में सर्जरी भी खूब हुई है। कीमोथेरपी और रेडियोथेरपी ज्यादा की जा रही है। यूपी के विभिन्न जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल के कैंसर पीड़ित इलाज के लिए काशी आ रहे हैं। अस्पताल में जांच, इलाज के साथ ही उन्हें बीमारी से बचाव की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37429667
Total Visitors
563
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This