पारिवारिक कलह में युवक ने लगाई फांसी
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
नगर कोतवाली क्षेत्र के हम्माम दरवाजा मोहल्ले में बीती रात युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रविन्द्र कुमार प्रजापति (28) के रूप में हुई।जानकारी के अनुसार रविन्द्र कुमार बीती रात नशे की हालत में घर लौटा और सीधे छत पर चला गया।

वहां टीन शेड में लगे पाइप से साड़ी के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा।








