34.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

पीयू के दो शिक्षक आईआईटी शोध के लिए चयनित, आईआईटी दिल्ली में दो माह करेंगे शोध 

पीयू के दो शिक्षक आईआईटी शोध के लिए चयनित, आईआईटी दिल्ली में दो माह करेंगे शोध 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों का चयन आईआईटी दिल्ली में शोध अध्येता के लिए हुआ है। इसके अंतर्गत परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के शिक्षक डा. श्याम कन्हैया आईआईटी दिल्ली के एटमास्फेरिक साइंस विभाग की डा. यामा दीक्षित के साथ शोध कार्य करेंगे। गणित विभाग के सौरभ कुमार सिंह आईआईटी दिल्ली में गणित विभाग के प्रो. विप्लव बसक के साथ शोध कार्य करेंगे।
शोध अध्ययन की अवधि दो माह की होगी जिसमें वह अपने विषय से संबंधित शोध करेंगे। इस फेलोशिप प्रोग्राम में देश भर से 147 लोगों का चयन हुआ है। जिसमें विज्ञान की विभिन्न विधाओं पर शोध करेंगे।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोध की गुणवत्ता एवं अनुसंधान के प्रति गहरे लगाव को प्रदर्शित करता है।
विश्वविद्यालय के शिक्षक आज अपने शोध कार्यों के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. मनोज मिश्र, विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37404659
Total Visitors
559
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This