44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षक संघ ने कसी कमर

पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षक संघ ने कसी कमर

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
                 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, इकाई जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक डायट परिसर/ बीएसए कार्यालय  में जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने समस्त तहसील प्रभारी ब्लाक अध्यक्ष एवं मंत्री को अवगत कराया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NJCA (नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ एक्शन) पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न आंदोलन किए गए है।
इसी क्रम में “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच” के तत्वाधान में दिनांक 27 जून 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षकों/कर्मचारियों की संयुक्त रैली आंदोलन (पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली) आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन एवं शिक्षक संगठन सम्मिलित हो रहे है। उक्त आंदोलन में शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय के कुशल नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के उक्त आंदोलन में पूरी तकत व तन्मयता से सम्मिलित है।
श्री सिंह ने कहा कि जिले स्तर पर हम सभी को कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व अन्य 40 से अधिक संगठनों के साथ समन्वय बनाते हुए पूरे तन मन से लगकर भारी से भारी संख्या में शिक्षकों/कर्मचारियों से सम्पर्क करके उनको लखनऊ चलने के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश पाठक ने सभी ब्लाक अध्यक्ष मंत्री से अपने-अपने ब्लाक से लखनऊ में चलने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा और भारी से भारी संख्या में धरने स्थल पर पहुंचने के लिए जोर दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37426310
Total Visitors
810
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This