19.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

पुरानी रंजिश में लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

पुरानी रंजिश में लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              फूलपुर थाना क्षेत्र के पूरा रघुनाथपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान घायल बुजुर्ग की मंगलवार को दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपित चचेरे भाई का लड़का बताया जाता है।
फूलपुर के पूरा रघुनाथपुर निवासी शिवप्रकाश राजभर ने फूलपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भाई राम प्रकाश राजभर (60) को पड़ोसी कल्लू राजभर, गब्बर, जोगी और टुनटुन ने पुरानी रंजिश के चलते गालियां दीं और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा, बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने परिजन की मदद से घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं घायल को इलाज के लिए काजीसराय स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपित के तलाश में जुट गई है।  आरोपित मृतक के चचेरे भाई का नाती है। पहले दोनों के नातियों के बीच झगड़ा होता था। लेकिन रात में कल्लू ने नशे की हालत में साथियों के साथ मिलकर रामप्रकाश पर हमला कर दिया था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम # समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, बोले न्यायपालिका पर पूरा भरोसा खेतासराय,...

More Articles Like This