पुरानी रंजिश में लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के पूरा रघुनाथपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान घायल बुजुर्ग की मंगलवार को दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपित चचेरे भाई का लड़का बताया जाता है।

फूलपुर के पूरा रघुनाथपुर निवासी शिवप्रकाश राजभर ने फूलपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भाई राम प्रकाश राजभर (60) को पड़ोसी कल्लू राजभर, गब्बर, जोगी और टुनटुन ने पुरानी रंजिश के चलते गालियां दीं और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा, बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने परिजन की मदद से घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं घायल को इलाज के लिए काजीसराय स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपित के तलाश में जुट गई है। आरोपित मृतक के चचेरे भाई का नाती है। पहले दोनों के नातियों के बीच झगड़ा होता था। लेकिन रात में कल्लू ने नशे की हालत में साथियों के साथ मिलकर रामप्रकाश पर हमला कर दिया था।







