34.1 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह की पत्नी का हार्टअटैक से निधन

पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह की पत्नी का हार्टअटैक से निधन

# पत्रकारों, शिक्षकों में शोक की लहर

जौनपुर।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7 
                   शनिवार की सुबह लगभग 9.30 बजे 80 वर्षीय शारदा सिंह का हृदयाघात से वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। जौनपुर जिले के डोभी ब्लॉक व तहसील केराकत स्थित ग्राम ब्रामनपुर निवासी व गांव के पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह की पत्नी श्रीमती शारदा देवी अपने पीछे एक बेटा डॉ भीम सिंह व दो पुत्रियाँ गीता सिंह, रीता सिंह समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वह एक हफ्ते से वाराणसी के निजी अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर थीं।
बताते हैं कि दो दिन पूर्व उन्हें पेसमेकर लगा था और उन्हें सकुशल घर ले जाया गया था लेकिन शनिवार को सुबह हार्ट में परेशानी पर वाराणसी ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। इस मौके पर उनके भतीजे रियल एस्टेट कारोबारी जितेंद्र सिंह, बहू राज कॉलेज जौनपुर में शिक्षक डॉ सुधा सिंह, बड़े भतीजे पूर्वांचल विवि में शिक्षा विभाग के राजेश कुमार सिंह, पंचदेव सिंह, इंद्रदेव व धर्मदेव सिंह, पौत्र पंकज सिंह, पत्रकार कैलाश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, सभी दामाद एवं भाजपा नेता व प्रधान संजय सिंह, भानु प्रताप सिंह, डॉ नर्सिंग बहादुर सिंह, यशवंत सिंह, शिक्षक अशोक सिंह, संतोष कुमार सिंह, आजमगढ़ के फेंकू पीजी कॉलेज के प्रबन्धक समेत समस्त स्टॉफ के अलावा गाँव के जय सिंह, इंद्रसेन सिंह, समर बहादुर सिंह, गुडू पण्डित, करिया पण्डित, दिनेश सिंह, दिलीप सिंह, भूषण दादा के अलावा गांव तथा क्षेत्र के तमाम प्रतिष्ठित लोग औड़िहार गंगा घाट पर मौजूद रहे। मुखाग्नि कपिलदेव सिंह ने दिन में ढाई बजे दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37431834
Total Visitors
308
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This