42.8 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

पैसे के लेन-देन में दोस्तों ने की दोस्त की निर्मम हत्या

पैसे के लेन-देन में दोस्तों ने की दोस्त की निर्मम हत्या

# सिर धड़ से अलग कर अलग- अलग स्थानों पर फेंका 

औरैया।
तहलका 24×7 
         नगर के कॉस्मेटिक कंपनी में काम करने वाले एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि युवक के दो दोस्त ही हैं। वारदात को रुपयों के लेन-देन में अंजाम दिया गया। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।जबकि, उसका शव जालौन में मिला। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 21 वर्षीय मृतक का नाम सूरज कुमार है। वह बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला है। सूरज औरैया में एक मार्केटिंग कंपनी में जॉब कर रहा था। 1 नवंबर को वह बिहार के घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। इस पर बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज जांच में जुट गई।

# रुपये के लेन-देन में हुई हत्या

जांच-पड़ताल के दौरान सूरज के दो दोस्तों दीपक और अनिल का नाम सामने आया। सूरज का उन दोनों से 20 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसी रंजिश में उन्होंने सूरज की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।फिर सिर को अलग और धड़ को अलग फेंक दिया।
पुलिस ने जालौन से धड़ बरामद कर लिया है, जबकि दीपक और अनिल की निशानदेही पर दूसरी जगह से सिर को बरामद करने की कोशिश की जा रही है। दोनों ने सूरज की हत्या कर शव को जालौन के पहाड़पुर मदारी के पास फेंकने की बात कबूली है। हत्या में प्रयुक्त चाकू, फोन, बाइक आदि को जब्त कर लिया गया है।

# घर पर वीडियो कॉल कराई, फिर कर दी हत्या 

हत्या करने से पहले ‘कातिलों’ ने सूरज को घर से वीडियो कॉल पर बात कराई थी। ताकि उसके घरवाले जान जाएं कि उसे पेमेंट मिल गया है और वो सही सलामत है। इसके बाद दोनों दोस्त उसे बाइक से सुनसान जगह ले गए और बड़े से चाकू से उसका गला रेत दिया।
मामले में औरैया की एसपी चारू निगम ने कहा कि यह जघन्य घटना है।इसको लेकर दीपक और अनिल के ऊपर एनएसए एवं गैंगस्टर की भी करवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम ने इस घटना का 18 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। टीम को संयुक्त रूप से 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37412171
Total Visitors
542
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

किसान का बेटा हूं आपका दर्द समझता हूं : अशोक सिंह

किसान का बेटा हूं आपका दर्द समझता हूं : अशोक सिंह # मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के कई गांवों में किया...

More Articles Like This