प्रतापगढ़ : निर्माणाधीन मकान के तहखाने से 38 ड्रम स्प्रिट बरामद
प्रतापगढ़।
तहलका 24×7
निर्माणाधीन मकान के तहखाने से शनिवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने 38 ड्रम स्प्रिट बरामद की। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जेसीबी लगाकर टीम तहखाने की खुदाई कराती रही। पहले भी आबकारी विभाग ने छापा मारकर कनेवरा से देशी शराब की दुकान से स्प्रिट बरामद किया था।

रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुनी में आबकारी विभाग की टीम के साथ ही रानीगंज थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ राजापाल के निर्माणाधीन मकान पर छापा मारा। कमरा पूरी तरह से खाली था निर्माणाधीन मकान के नीचे बने तहखाने से स्प्रिट के कई ड्रम बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मंगाकर मकान के किनारे खुदाई शुरू कराई। खुदाई के दौरान कुल 38 ड्रम स्प्रिट बरामद हुए। जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है।










