प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व कांग्रेसी लिए गए हिरासत में
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर काले कपड़े दिखाकर विरोध करने की योजना बना रहे आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।फूलपुर और सिंधोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की रात्रि से ही कार्रवाई शुरु कर दी।

कुछ कांग्रेसियों को उनके घरों में नजरबंद किया गया, कुछ को थाना फूलपुर और सिंधोरा लाया गया। हिरासत में लिए गए नेताओं में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, रिशु सिंह, श्याम मोहन गुप्ता, विनोद पहलवान, चंदन, मनीष पाठक, रविंद्र कुमार, स्निग्धा गौतम, राकेश कनौजिया, हलचल सिंह रहे। वहीं स्थिति को देखते हुए इंस्पेक्टर फूलपुर ने सभी को कठिरांव चौकी पर भेज दिया।

दूसरी तरफ सिंधोरा थाने में शशिकांत मिश्रा, दीना सिंह को हिरासत में लिया गया। फूलपुर व सिंधोरा के इंस्पेक्टर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सभी को पीएम मोदी के प्रस्थान के बाद छोड़ दिया गया।