13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

प्रशासन की रोक के बावजूद राहुल गांधी ने छात्रों को किया संबोधित

प्रशासन की रोक के बावजूद राहुल गांधी ने छात्रों को किया संबोधित

दरभंगा।
तहलका 24×7
               लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को संबोधित किया। हालांकि प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, बावजूद इसके कांग्रेस नेता वहां पहुंचे और छात्रों से संवाद किया।’शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको एक साथ खड़ा होना है। बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन मुझे नहीं रोक पाई, क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार उनको दरभंगा में छात्रों से संवाद करने से रोक रही है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सामाजिक न्याय की स्थिति को छुपाना चाहती है। बिहार में एनडीए की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
इस दौरान कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनके कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया। राहुल ने कहा कि हमने पीएम मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी। वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं लेकिन आखिरकार एनडीए सरकार को कास्ट सेंसस पर फैसला लेना पड़ा। आप सभी छात्रों और युवाओं को एक साथ खड़ा होना है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के साथ चौबीसों घंटे अन्याय होता है।
आपके साथ भेदभाव होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है। इसलिए हमारी मांग है कि सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए, प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो। लेकिन नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार ये कानून लागू नहीं कर रही है। इसलिए हम इनपर दबाव डालेंगे और ये करके दिखाएंगे।
वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी जद्दोजहद और तहरीक के इंसान हैं। वे संघर्षशील इंसान हैं, जो किसी आंधी-तूफान के आगे रुकते नहीं हैं। हमने प्रयास किया था कि हमें जाने दिया जाए क्योंकि हम वहां केवल संवाद करेंगे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This