44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

फैक्ट्री से 98 करोड़ की बीयर जब्त, 17 के खिलाफ केस दर्ज

फैक्ट्री से 98 करोड़ की बीयर जब्त, 17 के खिलाफ केस दर्ज

चामराजनगर। 
तहलका 24×7 
            कर्नाटक प्रांत के चामराजनगर अंतर्गत नंजनगुडु तालुक के हिम्मावु गांव स्थित एक फैक्ट्री से 98 करोड़ रुपये की बीयर जब्त की गई है। बताया जाता है कि अज्ञात व्यक्ति ने लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी सीटी शिल्पनाग को फोन किया और शराब के अवैध भंडारण के विषय में जानकारी दी। जिसपर शिल्पनाग ने एक्साइज डीसी नागाशयन को कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसी नागाशयन के निर्देश पर यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड की इकाई का निरीक्षण करने के बाद मैसूर डिवीजन के उत्पाद शुल्क के संयुक्त आयुक्त के साथ अभियान चलाया गया। जिसमें 98.52 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया।
एक्साइज डीसी नागाशायन के अनुसार चुनाव अधिकारी शिल्पनाग के निर्देश पर यूनिट के रिकॉर्ड और सीसी टीवी कैमरों की जांच की गई। इसमें 30 मार्च को 14,000 कार्टून बीयर फैक्ट्री से बाहर ले जाया गया था। कमरे में 7,000 से अधिक विभिन्न ब्रांडों की बीयर रखी हुई थी। अवैध रूप से संग्रहीत 7,000 कार्टून बीयर और कानूनी रूप से तैयार की गई पांच लाख 81 कार्टून बीयर भी जब्त की गई।
उन्होंने कहा बीयर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को जब्त किया गया है। फैक्ट्री को सील कर दिया है। आबकारी अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच जारीरही है। जिस क्षेत्र से बीयर जब्त की गई वह चामराजनगर लोकसभा के अंतर्गत आता है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अवैध स्टॉक का मामला दर्ज किया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37427003
Total Visitors
829
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This