बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को किया जागरूक
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग का स्कूल चलो अभियान जोरों पर है। शिक्षक इस अभियान के तहत गांवभर में लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं। सबरहद स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों ने भी शुक्रवार को आस पास के ग्रामीण इलाकों में जाकर अभिभावकों को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक किया और बच्चों को विद्यालय में पंजीकृत कराने की अपील की।

प्रधानाचार्य अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि अभिभावकों को सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर एक बच्चे को शिक्षा दिलाने का संकल्प पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हैं और इसी दिशा में लगातार गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।