बदमाशों ने फार्मासिस्ट से की छिनैती, पुलिस जांच में जुटी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के गोड़िया में बीती रात क्लिनिक से घर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारपीट कर उसका सोने की चेन छीन लिया। पुलिस घटना की जानकारी होते ही जांच पड़ताल में जुट गई।बताते हैं कि जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर निवासी मुकेश यादव फार्मासिस्ट है और हिरामनपुर, सिंधोरा में दुकान खोला है।

रविवार की रात बाइक से अपने घर जा रहा था। गोड़िया गांव के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे रोका, नही रुकने पर बाइक को धकेल दिया जिससे वह गिर गया। उसे मारपीट कर उसके जेब मे रखे रुपये और गले में पहने सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

पीड़ित ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल ने जुटी है। इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और चेन स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।