बरसात में आरक्षित टिकट घर की व्यवस्था हुई चौपट,दून एक्स्प्रेस व मालगाड़ी प्रभावित
# जिम्मेदार बोले अस्थायी रुप से बनाया गया था टिकट घर, अब नहीं आएगी समस्या
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
करोड़ों रुपये की लागत से हो रहे रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को एक घंटे की बरसात ने आइना दिखा दिया।स्टेशन पर बने टिकट घर, आरक्षण टिकट घर बारिश के पानी से सराबोर हो गए, वहीं ट्रैक पर आई समस्या के कारण दून एक्स्प्रेस ट्रेन व मालगाड़ी भी प्रभावित हुई।बताते हैं कि गुरुवार दोपहर में हुई लगभग एक घंटे की बरसात में सामान्य टिकट घर और आरक्षित टिकट घर में अचानक छत के रास्ते से आया पानी पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया।

ड्यूटी पर तैनात प्रभारी परमेश्वर यादव, विवेक यादव व दीप नारायण जब तक कुछ समझ पाते बारिश के पानी ने कार्यालय में लगे कम्प्यूटर के सीपीयू, मानीटर, किकलाइनर, की-बोर्ड समेत आलमारी में रखे अभिलेख और टिकट बिक्री के पैसे जलमग्न हो गए। किसी तरह से कर्मचारियों ने कार्यालय से निकल कर बिजली बंद करके अपनी जान बचाई। वहीं ट्रैक फेल होने के कारण दून एक्स्प्रेस ट्रेन 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, जबकि एनटीपीसी टांडा में कोयले की सप्लाई देकर चुनार जा रही बाक्सन डाउन मालगाड़ी 10 मिनट प्रभावित हुई।

मामले में पूछे जाने पर निर्माण विभाग के अवर अभियंता एके सिंह ने बताया कि पहली बार हुई बरसात से कुछ कमियां सामने आई हैं, जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जा रहा है। दोनों टिकट घर को अस्थायी रुप बनाया गया है। कुछ समय बाद ये अपने स्थान पर होगा। फिलहाल भविष्य में इस तरह की समस्या नही आएगी।








