बाउंड्री तोड़ते हुए जनरेटर से टकराई बेकाबू कार
# जनरेटर समेत कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
मंगलवार सुबह लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित रुधौली बाजार में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां तेज रफ्तार बेकाबू आर्टिका कार एक मकान की बाउंड्री तोड़ते हुए बैंक आफ बड़ौदा में लगे जनरेटर से टकरा गई। इस दौरान जनरेटर समेत कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार सवारों को सुरक्षित देखा तो सभी ने राहत की सांस ली।

क्षेत्र के सवायन गांव निवासी एक परिवार के बच्चे अपने रिस्तेदार के साथ आर्टिका कार पर सवार होकर रुधौली बाजार में नाश्ता करने आए थे। कार रिस्तेदारी करने आया युवक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वापसी के दौरान कार चालक तेज रफ्तार में इस कदर निकला कि अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने में बेकाबू कार पत्रकार सन्तोष दीक्षित के मकान की बाउंड्री को तोड़ते हुए बैंक आफ बड़ौदा के जनरेटर से जा टकरायी। इस दौरान जनरेटर के साथ ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में पत्रकार द्वारा कोई भी कानूनी कदम नहीं उठाया गया और गांव निवासी उक्त कार मालिक कार को किसी तरह बनवाने ले गया।