बाढ़ के पानी में रील बनाते समय 2 दोस्तों की डूबने से मौत
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों घर से गंगा नदी के बाढ़ के पानी को देखने के लिए निकले थे, नहर में बाढ़ के पानी में दोनों उतर गए तभी एक युवक ने उनसे रील बनवाने लगा। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों दोस्त डूब गए।

स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला, तब-तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव की है। बताते हैं कि प्रीतम (18) निवासी बजहा और गणेश (16) निवासी मझवा गंगा में आई बाढ़ देखने गए थे।यहां नहर भी बाढ़ के पानी से उफनाई है। दोनों दोस्त नहर में उतर गए, तभी एक व्यक्ति ने अपना मोबाइल देकर रील बनाने के लिए कहा।

रील बनाने के दौरान दोनों डूबने लगे।शोर मचा तो आस-पास के लोग बचाने के लिए दौड़े। देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर के गहरे पानी में समा गए। जब तक ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गई। वहीं, रील बनाने के लिए मोबाइल देने वाले युवक की तलाश की जा रही है।