बेटे के हत्यारोपी अब पिता को परिवार समेत खत्म करने की दे रहे धमकी
# पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, कॉपी कोर्ट में दाखिल, 23 सितंबर को अधिवक्ता के बेटे की सरेआम गला रेत कर हुई थी हत्या
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जलालपुर के संघईपुर में 23 सितंबर को रोहित चौहान की चाकू से गला रेत कर सरेआम हत्या कर दी गई थी। अब रोहित के पिता बाबूराम चौहान एडवोकेट को परिवार समेत खत्म करने की धमकी मिल रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। कॉपी दीवानी न्यायालय के संबंधित कोर्ट में दाखिल की गई है।

कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता बाबूराम चौहान निवासी ग्राम संघईपुर थाना जलालपुर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पुत्र रोहित चौहान की 23 सितंबर को 11:30 बजे दिन में गांव के बगीचे में कई लोगों के सामने पुरानी रंजिश को लेकर आशीष व अरविंद चौहान की साजिश के तहत गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिससे वादी का पूरा परिवार डरा सहमा है। गांव में भय का माहौल है।

घटना के बाद अब आरोपी परिवार के प्रद्युम्न चौहान, सुरेश चौहान, अतुल चौहान व उनके सहयोगी वादी व उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं कि जब तक तुम्हारे पूरे परिवार को समाप्त नहीं कर देंगे तब तक चैन से हम लोग नहीं बैठेंगे। आरोपियों की धमकी से वादी व उसका परिवार काफी भयभीत है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक से मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एफआईआर की कापी कोर्ट में दाखिल की गई।








