37.1 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

बैनर विवाद के चलते सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार 

बैनर विवाद के चलते सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार 

# नगर में लगा कूड़े का अम्बार, सफाईकर्मियों ने लगाया अभद्रता का आरोप 

# कोतवाल के ट्रांसफर के बाद ही होगी देवी प्रतिमाओं का विसर्जन 

मछलीशहर, जौनपुर।
दीपक श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             नगर के चुंगी चौराहे पर रविवार की रात करीब नौ बजे बैनर लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद सोमवार को एसडीएम की मौजूदगी में हुई बैठक भी बेनतीजा रही। उसके बाद नगर पंचायत के सभी संविदा, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इन्होंने आरोप लगाया कि बैनर हटाने के दौरान इनके साथ अभद्रता की गई। इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई। इससे सोमवार को दिन में शहर में साफ-सफाई नहीं हुई। जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया।
मछलीशहर सांसद बीपी सरोज के कुछ समर्थक चुंगी चौराहे पर अपना बैनर लगाए थे। आरोप है कि उसी बैनर पर महासमिति के लोग अपना बैनर लगवाने लगे। इसी बात को लेकर चेयरमैन संजय जायसवाल व सांसद पीपी सरोज के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शहर की कई पूजन समितियों ने पूजा पंडाल के पट बंद कर दिए। इस दौरान चेयरमैन और कोतवाली प्रभारी से भी कहा-सुनी हुई। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को पुत्र भेजकर कोतवाली प्रभारी के स्थानांतरण की मांग की। इसकी जानकारी जब नगर पंचायत के संविदा, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी को हुई तो उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया। आरोप है कि बैनर हटाने के दौरान इनके साथ भी अभद्रता की गई। मामले में कार्रवाई की जाए।

# घंटे भर तक चली बैठक भी रही बेनतीजा

मामले को हल कराने के लिए चेयरमैन, एसडीएम, कोतवाल व महासमिति के पदाधिकारियों के साथ डाकबंगले में सोमवार को बैठक हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। महासमिति के लोगों ने कोतवाल के स्थानांतरण की मांग की। कहा कि जब तक स्थानांतरण नहीं होगा तब तक मेला नहीं होगा और प्रतिमा विसर्जन नहीं होगा। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीवनलाल अग्रहरी, दिनेशचंद्र सिन्हा, भाजपा नेता मनोज जायसवाल और संतोष जायसवाल आदि ने भाग लिया। महासमिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी के स्थानांतरण के बाद ही भरत मिलाप मेले को आयोजित करने और मूर्ति विसर्जन करने की बात अधिकारियों से कही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37431284
Total Visitors
555
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This