मंदिर का ताला काटकर एक लाख की चोरी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर स्थित काली माता मंदिर में ताला काटकर चोरों ने एक लाख रुपए मूल्य के नथिया, मुकुट और रिंग्स आदि चुरा ले गए। यह नौ महीने के भीतर चोरी की दूसरी घटना है।बताते हैं कि कुआर स्थित उक्त मंदिर के पुजारी काली प्रसाद रात्रि नौ बजे मंदिर बन्द कर घर चले गए। जब सुबह सफाई करने वाले पलटू प्रजापति पहुंचे तो मंदिर का ताला कटर से काटकर अलग रख हुआ था।

जब मंदिर के अंदर गया तो माता का चांदी का मुकुट, सोने की नथिया और चढ़ावे के तहत नथिया में पहनाए गए छोटे छोटे रिंग्स (सोने के छल्ले) और त्रिशूल व दान पेटी गायब मिले।इसकी सूचना पुजारी को दी। उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अमित पांडेय और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। कुछ ग्रामीण मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की। क्षेत्र प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण आसपास के गांवो के लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। उक्त चोरी की घटना दोबारा होने से लोगों में आक्रोश दिखा। पुजारी ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपए है।