मामूली विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या
फतेहपुर।
तहलका 24×7
जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एक विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। गांव में तनाव का माहौल है, मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर और बाइक को रास्ता न देने को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गई।

आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें पप्पू, पिंकू व अभय प्रताप सिंह पुत्रगण लाल बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद से पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एसपी फतेहपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।








