31.1 C
Delhi
Tuesday, September 23, 2025

मारपीट व तोड़फोड़ में पांच नामजद कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

मारपीट व तोड़फोड़ में पांच नामजद कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी।
तहलका 24×7
               बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के पास मंगलवार को हुई मारपीट और कार में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने पांच नामजद और कई अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित शिवम सिंह की तहरीर पर लंका थाने में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर की दोपहर लगभग एक बजे शिवम सिंह अपनी कार से बीएचयू अस्पताल में परिचित की मां को दिखाने के बाद नरिया गेट से होते हुए दुर्गाकुंड की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान एनसीसी कैम्प के पास उत्कर्ष शुक्ला, आशुतोष, अमन यादव, शशांक सिंह, सर्व श्रीवास्तव समेत अन्य युवक सड़क पर खड़े मिले। जैसे ही कार पास से निकली, उसका साइड मिरर उत्कर्ष शुक्ला के हाथ से हल्का छू गया। इससे नाराज उत्कर्ष ने ईंट उठाकर गाड़ी पर फेंक दी। देखते ही देखते अन्य युवकों ने भी ईंट-पत्थर बरसाना शुरु कर दिया। आरोप है कि उत्कर्ष शुक्ला ने कार का गेट खोलकर शिवम सिंह को बाहर खींचा, कॉलर पकड़कर पीटा और सिर पर ईंट से वार कर दिया।
हमलावरों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया, जिससे शिवम गंभीर रुप से घायल हो गए। उनकी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद चीफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति संभाली।लंका थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This