मालगाड़ी की चपेट में आए अज्ञात युवक की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पार करते समय युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही।

तकरीबन 35 वर्षीय युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के बगल से रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। कत्थई, सफेद, काली चेकदार शर्ट व मटमैले रंग की पैंट पहने मृतक की काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी के लिए भेज दिया।