मिर्जापुर : ट्रेन के आगे कूदी पत्नी की जान बचाने में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
जिगना थाना क्षेत्र के यादवपुरा नई बस्ती के सामने अप लाइन पर गुरुवार की सुबह पांच बजे मालगाड़ी से कटकर दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। चश्मदीद के मुताबिक पहले पत्नी ट्रेन के आगे कूदी, उसे बचाने गया पति भी चपेट में आ गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक से शव को हटवाकर छानबीन में जुट गई। परिजनों के मुताबिक पति कुछ दिन पहले ठगी का शिकार हुआ था। हो सकता है उसी के चलते हुए विवाद में दोनों ने जान दे दी।

क्षेत्र के यादवपुर नई बस्ती के पास सुबह पांच बजे अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर शिनाख्त कराई। दोनों की शिनाख्त नेगुरातेज सिंह गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ पवन (30) पुत्र लक्षनधारी और उसकी पत्नी कंचन देवी (28) के रूप में हुई। ओम प्रकाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दिल्ली में रह कर नौकरी करता था। लॉकडाउन में घर आया था। दंपती को तीन बच्चे सुभाष (7), खुशी (5) अमन (3) हैं।









