मिर्जापुर : महिला सुरक्षा चुनौतियाँ एवं समाधान विषय पर वेबिनार आयोजित
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में “महिला सुरक्षा चुनौतियाँ एवं समाधान” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फीलाल ने किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता चंदौली के धानापुर के शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार यादव ने बताया कि महिला के साथ असमानता और असुरक्षा की नींव एक बच्ची के जन्म के पहले ही पड़ जाती है जो भ्रूण हत्या के रूप में दिखाई देती है, इसके बाद पोषण के स्तर पर असमानता दिखाई देता है।










