मीरजापुर : ट्रैक पार कर रही महिला को बचाने के लिए रूकी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन
मीरजापुर।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह अवैध तरीके से ट्रैक पार कर रही महिला यात्री ट्रेन काे आता देख भागने लगी। मौके पर मौजूद रेल सफाई सुपरवाइजर रामराज ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए महिला का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान को बचा लिया, लेकिन गोरखपुर की तरफ जा रही साबरमती एक्सप्रेस रूक गई, जबकि यहां पर ट्रेन का ठहराव नहीं है। मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी संग रेल अधिकारियों की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया।

बिहार प्रांत के कटिहार जनपद के कछवां क्षेत्र के सागर गांव की 50 वर्षीय स्वामी देवी पत्नी जाेगिदर शाह गांव के पंद्रह महिला और पांच पुरुषों के साथ सीमांचल एक्सप्रेस (12487) ट्रेन से विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए चली थीं। सीमांचल ट्रेन विंध्याचल में ठहराव न होने के कारण सभी यात्री मीरजापुर स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर उतर गए। यहां स्वामी देवी प्लेटफार्म एक पर जाने के लिए ट्रैक पार करने लगीं तभी अहमदाबाद जक्शन से गोरखपुर को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19489) ट्रेन को आता देख महिला घबराकर भागने लगी।









