मृतक मंदीप के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
सपा का प्रतिनिधि मंडल रविवार को गत दिनों जंगलपुर (कठिराव) निवासी मंदीप सोनकर के पीटकर हत्या के मामले में अभी तक आरोपितों की कोई गिरफ्तारी न होने व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचा।

मृतक मंदीप के पिता राजा सोनकर से मिलकर घटना की जानकारी लेने के साथ पुलिसिया कार्रवाई पर आक्रोश जताया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। बताते चलें कि एक फरवरी को बाइक से धक्का लगने के बाद बरही नेवादा निवासी व ग्राम प्रधान राय साहब समेत उनके समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसकी 15 फरवरी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

गांव पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, विस अध्यक्ष मनोज यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष शशि यादव, सत्यप्रकाश सोनकर, मिठाईलाल, हरीश मिश्रा समेत अनेक सपा नेता व कार्यकर्ता रहे।








