40.6 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

मृत आईटी अध्यापक के पुत्र को शिक्षकों ने दी डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता

मृत आईटी अध्यापक के पुत्र को शिक्षकों ने दी डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता

# बीआरसी पर तैनात आईटी टीचर शैलेन्द्र सिंह का कैंसर से हो गया था निधन

सिकरारा, जौनपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
           ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात रहे विशेष शिक्षक (आईटी) शैलेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे शिक्षक नेताओं ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एकत्रित एक लाख पचपन हजार एक सौ रुपया सहायता राशि उनके पुत्र को सौंप दिया। शिक्षकों के इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे है।आईटी शिक्षक शैलेन्द्र सिंह (42) छह माह से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। विगत आठ जुलाई को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। ब्लाक के शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को सहयोग देने की एक मुहिम चलाई।
न्याय पंचायत वार शिक्षकों ने एक लाख पचपन हजार एक सौ रुपये एकत्रित किया। एकत्रित धनराशि को बीइओ ने बेटे सास्वत सिंह को सौंपकर परिजनों को ढांढस बंधाया। स्व. शैलेन्द्र के चाचा जयमूर्ति सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष द्वय मृत्युंजय सिंह व अजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, संरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र प्रजापति, मंत्री संतोष सिंह, संकुल प्रभारी विजय बहादुर सिंह, सतीश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष देशबंधु यादव, शैलेश कुमार सिंह, वैभव सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, हर्ष सिंह, मुकेश दुबे, चंदन सिंह, संदीप सिंह, बलमेंद्र यादव, डा. संतोष सिंह, पंकज सिंह, विनोद कुमार, चंद्रप्रकाश सिंह, दिनेश यादव, श्यामधर यादव आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37409316
Total Visitors
365
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This