मोहर्रम पर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 हाउस अरेस्ट, भदरी किले के बाहर फोर्स तैनात
प्रतापगढ़।
तहलका 24×7
जिले के कुंडा क्षेत्र के भदरी स्टेट के महाराज और हिंदुत्व के समर्थक राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को मोहर्रम के अवसर पर एहतियातन नजरबंद कर दिया गया है। नजरबंदी शनिवार की सुबह पांच बजे से शुरू होकर रविवार रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगी।राजा उदय प्रताप सिंह और उनके एक दर्जन सहयोगियों के खिलाफ एसडीएम कुंडा वाचस्पति सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी कुंडा ने यह नोटिस चस्पा की।

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन ने हाउस अरेस्ट करते हुए आवासीय परिसर के बाहर भ्रमण पर रोक लगाई है। प्रशासन द्वारा यह फैसला संभावित सांप्रदायिक तनाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

प्रशासन ने आधिकारिक रुप से नजरबंदी का नोटिस जारी कर भदरी किले के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। इस दौरान अपराध निरीक्षक संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पूरी तरह से एहतियाती मानी जा रही है।








