41.1 C
Delhi
Tuesday, May 21, 2024

यूपी के 18 जिलों में 1370 गांव बाढ़ प्रभावित

यूपी के 18 जिलों में 1370 गांव बाढ़ प्रभावित

# सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया हालात का जायजा

लखनऊ।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
           प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ ग्रस्त है। वहीं गंगा, राप्ती, घाघरा, शारदा और रोहिनी नदी कुछ जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने, बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की पर्याप्त टीमें तैनात करने के निर्देश दिए।

# छह लोगों की हुई मौत

राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार अतिवृष्टि से तीन, आकाशीय विद्युत से गिरने से एक, सर्पदंश से एक तथा डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

# खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदियां

राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार गंगा नदी जनपद बदायूं, शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां एवं शारदानगर, सरयू बबई नदी बहराइच के गायघाट में, घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिनब्रिज, अयोध्या व बलिया के तुर्तीपार में, राप्ती नदी श्रावस्ती के भिनगा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर के बांसी, गोरखपुर के बर्डघाट, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर के ककरही, रोहिन नदी महराजगंज के त्रिमोहिनी घाट और कुआनो नदी गोंडा के चन्द्रदीप घाट में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।

# 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित

प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित है। बलरामपुर के 287, सिद्धार्थनगर के 129, गोरखपुर के 120, श्रावस्ती के 114, गोंडा के 110, बहराइच के 102, लखीमपुर खीरी के 86, बाराबंकी में 82, बुलन्दशहर के 68, महराजगंज के 63, आजमगढ़ के 60, सीतापुर के 57, बस्ती के 32, संत कबीरनगर के 19 कुशीनगर के 14, मऊ 13, अयोध्या के 12 और अंबेडकरनगर के 2 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

# एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात

सीएम के निर्देश पर बलरामपुर में एनडीआरएफ की 2, एसडीआरएफ की 4, तथा फ्लड पीएसी की 7 टीमें, श्रावस्ती में एनडीआरएफ की 2, एसडीआरएफ की एक और फ्लड पीएसी की 3 टीमें, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुरी खीरी में में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की एक-एक टीम, बाराबंकी में एसडीआरएफ की एक और फ्लड पीएसी की तीन, बस्ती और अयोध्या में एसडीआरएफ की एक, सिद्धार्थनगर, गोंडा, महराजगंज, आजमगढ़, सीतापुर और मऊ में फ्लड पीएसी की एक-एक टीम तैनात की गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37452170
Total Visitors
594
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गाजी मियां के मेले को लेकर लोगों में असमंजस

गाजी मियां के मेले को लेकर लोगों में असमंजस # 23 मई को पड़ रहा है मेला, चुनाव के चलते...

More Articles Like This