29.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

राज्यमंत्री ने मृत क्रेशर ऑपरेटर के परिवार को सौंपा 16.38 लाख का मुआवजा

राज्यमंत्री ने मृत क्रेशर ऑपरेटर के परिवार को सौंपा 16.38 लाख का मुआवजा

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एतमादपुर निवासी विकास पासवान की जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा विजयपुर स्थित शिवालय कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत रहते हुए बीते 12 जुलाई 2024 को हादसे में मौत हो गई थी। कम्पनी की लापरवाही से हुई इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली थी।
परिवार की पीड़ा की जानकारी होने पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर वार्ता की तथा श्रम विभाग को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री के प्रयासों से कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को 16,38,525 की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत हुई।
मंगलवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव स्वयं एतमादपुर गांव पहुंचे और मृतक के माता-पिता रामुंता देवी एवं इंद्रजीत पासवान को चेक व प्रमाणपत्र सौंपा।
इस अवसर पर सहायता श्रम आयुक्त देवव्रत यादव, डॉ. रामसूरत बिंद, विनय मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव एवं धर्मेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This