रामलला के दर्शन के लिए विदेशी श्रद्धालुओं को मिलेगा वीवीआईपी प्रवेश
अयोध्या।
तहलका 24×7. राम नगरी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं को राम मंदिर में वीवीआईपी प्रवेश की सुविधा मिलेगी। राम मंदिर ट्रस्ट ने घोषणा की है कि विदेशी श्रृद्धालु अब अपने पासपोर्ट दिखाकर वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं और राम जन्मभूमि में विशेष प्रवेश पा सकते हैं। राम मंदिर ट्रस्ट श्रध्दालुओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ये सुविधाएं विकसित कर रहा है।

बताते चलें कि विदेशी श्रद्धालु तीर्थयात्रियों के सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट दिखाकर राम जन्मभूमि में वीआईपी दर्शन के लिए पास प्राप्त कर सकते हैं।पिछले 20 दिनों में 100 से अधिक विदेशी श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए आए हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई विदेशी और प्रवासी भारतीय श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या में रुक भी रहे हैं। इनमें से कुछ श्रद्धालु पहले रामलला का दर्शन करने के बाद महाकुंभ जा रहे हैं।

राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए पास केवल ट्रस्ट या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जारी किए जाते हैं। विदेशी श्रध्दालुओं और एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि वे मंदिर में सुचारु रुप से दर्शन कर सकें। इसके लिए वे अपने पासपोर्ट का उपयोग कर वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं।

रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले विदेशी श्रध्दालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो राम मंदिर में वैश्विक रुचि को दर्शाता है। इस नई व्यवस्था से विदेशी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन को और भी सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।








