रेलवे में जेई पद पर चयनित हुए अनूप
# राजस्थान के अजमेर जोन में जूनियर इंजीनियर पद पर मिली तैनाती
बीबीगंज,जौनपुर।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र के छभवां गांव निवासी अनूप सिंह पुत्र राजेश सिंह का भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। उन्हें राजस्थान के अजमेर जोन में तैनाती मिली है।अनूप ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर से पूरी की।

इसके बाद उन्होंने श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की। संतकबीर नगर से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। वर्तमान में अनूप भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस सफलता को उनके कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया जा रहा है। अनूप के चयन की सूचना मिलते ही गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

गांव के प्रधानपति अशोक सिंह ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। इस उपलब्धि से परिवार के लिए गौरव और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।