रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई के बाद आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी संजय कुमार पुत्र हरिराम, जो अम्बेडकर ज्योति इंटर कॉलेज अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर में प्राइवेट अध्यापक हैं, उन्होंने आजमगढ़ जनपद के थाना जहानागंज अंतर्गत मुस्तफाबाद निवासी रिजवानुल हसन पुत्र सैयद मोहम्मद हबीब पर रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ चिरैया मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया।








