लायंस क्लब का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित
# मुख्य अतिथि रहे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अर्पणधर दुबे
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
लायंस क्लब शाहगंज स्टार, लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार व लायंस क्लब शाहगंज खुशबू का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह गुरुवार की रात नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. अर्पणधर दुबे रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गेट एरिया लीडर लायन क्षितिज शर्मा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन उदय चंदानी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय उमेश चंद्र कक्कड़ तथा उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडे मौजूद रहे।

समारोह में लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष लायन अरुण पांडे, सचिव रविकांत जायसवाल, सह. सचिव मनोज पांडे, कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रहरि, सह. कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार के अध्यक्ष लियो शुभम गुप्ता, सचिव कार्तिक अग्रहरि, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रहरि तथा लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल, सचिव आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा गुप्ता समेत नए पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर समाजसेवा के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम की सफलता पर पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम का संचालन रविकान्त जायसवाल व मार्गदर्शन पूर्व अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन लायन मनीष अग्रहरी ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष लायन प्रवीण श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल, पवन साहू सहित नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।