विकास खण्ड में शोकसभा कर दिवंगत बीएमएम प्रिंकेश को दी श्रद्धांजलि
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
विकासखण्ड शाहगंज सोंधी में कार्यरत बीएमएम प्रिंकेश कुमार प्रजापति के असामयिक निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया।सभा में खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने कहा कि प्रजापति अपने कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार एवं सहृदय व्यक्तित्व के कारण सदैव स्मरण किए जाएंगे।शोकसभा में उपस्थित लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान प्रमोद कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी संदीप द्विवेदी, सचिव राकेश सिंह, सचिव सुजीत यादव, लिपिक शाहिद, लेखाकार सुनील सिंह, रमेश, विजय, विनोद, मोहन, रवीन्द्र आदि उपस्थित रहे।