विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, जमकर हंगामे के आसार
लखनऊ।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। राज भवन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हवाले से प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से विधानसभा का सत्र शुरु होगा। इसके साथ ही विधान परिषद का भी सत्र शुरु होगा।

शीतकालीन सत्र में मुख्य रुप से संभल का दंगा अहम मुद्दा रहेगा। जिसपर जमकर हंगामा होने की प्रबल आशंका है। इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक और अध्यादेश जारी किए जा सकते हैं। राज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, भारत का संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड एक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा को सोमवार दिनांक 16 दिसंबर को 11 बजे से विधानसभा विधान भवन में शीतकालीन सत्र बुलाया जा रहा है।

शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं, जिन पर जमकर हंगामा होने की आशंका है। सबसे बड़ा मुद्दा संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा है। इस हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है। जिसपर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आंदोलित है। विपक्ष के कई नेताओं ने संभल में जाने का निर्णय लिया था। लेकिन सरकार ने उनको ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद में अब विधानसभा में यह मुद्दा जमकर उठाया जाएगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को भी विधानसभा सदन में उठाया जा सकता है। ऐसे ही कई अन्य मुद्दे उठाए जा सकते हैं, जिन पर विधानसभा में जमकर हंगामा होने के आसार हैं।