34.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025

विधायक पर जमीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत

विधायक पर जमीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत

# आरोप: जेसीबी संग पहुंचे दर्जनों की संख्या में गुर्गों ने दीवार गिराई, सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, महिलाओं संग की अभद्रता

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
             क्षेत्र के पटखौली पूरे आज़म गांव में रविवार की सुबह जमीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विधायक रमेश सिंह की पत्नी नीलम सिंह के नाम उनकी जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराया गया है। जिसपर विधायक के गुर्गों ने जेसीबी से उक्त जमीन की लगभग 50 साल पुरानी बाउंड्रीवाल गिराने लगे। मना करने पर गाली देने लगे और मारने पीटने लगे। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित तीन भाइयों और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को थाने लेकर आई।
बाकी विधायक पक्ष के लोगों को वहीं छोड़ दिया, जहां पूरे दिन कब्जे का दौर चलता रहा। पुलिस शान्तिभंग की कार्रवाई करते हुए शाम को जमानत के लिए भेजा, तबतक जमीन पर कब्जा हो चुका था।आरोप है कि पुश्तैनी जमीन पर जबरन जेसीबी लगवाकर कब्ज़ा कर लिया। इस दौरान पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए और नई दीवाल खड़ी कर दी गई। विरोध कर रही महिलाओं को गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित सैयद अकबर काजमी पुत्र मंजूर अहमद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक के अलावा राजेश सिंह, अजीत सिंह और फैजान अहमद आदि पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पूरे दिन चले जमीन पर कब्जे की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने किसी भी जानकारी से इंकार किया।
वहीं विधायक रमेश सिंह ने कहा कि इस मामले में मुझे अनावश्यक बदनाम किया जा रहा है। दस्तावेजों में उक्त भूमि फैजान के नाम दर्ज है। उसने मुझे भूमि का एग्रीमेंट इस शर्त के साथ किया है कि वह उसकी चारदीवारी बनाकर मुझे सौंपेगा। जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है मैं उसे जनता ही नहीं और न ही मेरा कोई सहयोगी इस मामले में शामिल है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This