विवाहिता की मौत मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
# पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सोमवार तड़के सुइथाकला गांव में संदिग्ध अवस्था में नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली विवाहिता की लाश के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद ही मायके वालों ने लाश का अंतिम संस्कार किया।

गौरतलब हो कि चार माह पूर्व जून माह में भगासा गांव की प्रीती रानी (23) पुत्री रविन्द्र का विवाह सुइथाकला निवासी स्व. हीरालाल के बेटे राम उजागिर के साथ हुआ था। जिसकी लाश सोमवार को नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली बताया गया। बहरहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी थी।

मृतका के पिता ने मंगलवार को ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए गलाघोट कर हत्या किए जाने संबंधी तहरीर पुलिस को दी। उधर मुकदमा दर्ज होने तक मायके वाले मृतका का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े रहे। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बहरहाल मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति राम उजागिर ऊर्फ मोनू और सास चन्द्रावती को गिरफ्तार कर लिया। तत्पश्चात मायके वालों ने लाश का अंतिम संस्कार किया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी की बात कही।