वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर हुआ प्रशिक्षण
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
स्थानीय विकास खण्ड सभागार में मंगलवार को आगामी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को पौधशाला और पौध लगाने संबंधी गुर सिखाए गए।जनपद के उपायुक्त श्रम रोजगार के निर्देशन में स्थानीय विकास खण्ड सभागार में वन क्षेत्राधिकारी शोभनाथ यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण काल में विभागीय लोगों ने मौजूद लोगों को पौधशाला और पौध लगाने संबंधी गुर को बड़ी ही बारीकी से सिखाया। साथ ही पौधों के संवर्धन और संरक्षण संबंधी जानकारी को साझा किया। इस दौरान वन दरोगा तेज बहादुर सिंह व हरिश्चन्द्र समेत ब्रह्मानंद यादव, ग्राम्य विकास से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।








