24.1 C
Delhi
Sunday, November 2, 2025

शराब की दुकान के पास हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला

शराब की दुकान के पास हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला

# दो युवकों के बीच झगड़े के दौरान हुई वारदात, घायल को जिला अस्पताल भेजा गया

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
               जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ले स्थित देशी शराब की दुकान के पास सोमवार की देर शाम दो युवकों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार उसके हाथ में लगा, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।घायल युवक की पहचान जयप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र स्व. राणा प्रताप सिंह निवासी अहमदपुर के रुप में हुई।
बताया गया कि डब्बू सिंह थाना जफराबाद का हिस्ट्रीशीटर है और उसका कई लोगों से विवाद चल रहा था। वह नासही स्थित देशी शराब की दुकान के पास मौजूद था तभी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया और एक युवक ने चाकू से वार कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल की चोटें मामूली हैं, फिलहाल किसी के खिलाफ नामजद आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान

कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              कोतवाली...

More Articles Like This