शराब पार्टी के बाद महिला की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
# रिटायर्ड आईएएस के घर के बाहर लाश रखकर भागे थे युवक
लखनऊ।
तहलका 24×7
दो युवकों ने एक महिला के साथ शराब पार्टी की, इसके बाद उसकी हत्या कर दी फिर शव को रिटायर्ड आईएएस के घर के बाहर रखकर फरार हो गए। गोमतीनगर पुलिस ने वारदात का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।डीसीपी पूर्वी निपुन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को गोमती नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि 48 साल की एक महिला की लाश गोमती नगर के विशाल खंड-2 में एक कोठी के बाहर पड़ी है।

महिला की लाश को ऐसे रखा गया था जैसे वह बैठी हुई हुई हो, इससे काफी देर तक लोग गलतफहमी में रह गए थे। बाद में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। बाद में पता चला कि महिला अलीगंज इलाके की रखने वाली थी। इस मामले में महिला के भाई ने गोमती नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपनी बहन की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

डीसीपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं थीं। लगभग 250 से 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे। सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के बाद कानपुर नगर निवासी देवेन्द्र और लखनऊ के सैरपुर थाना निवासी सूरज को विनीत खण्ड सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में देवेन्द्र ने बताया कि रविवार रात वह अपना ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। इस दौरान नवाब पुरवा देशी शराब की दुकान के पास महिला मिली थी।

वह ई-रिक्शा में बैठ गई। देवेन्द्र ने बताया कि हमने महिला से हमारे साथ चलने को कहा तो वह शराब पिलाने पर साथ चलने को राजी हो गई। इस पर मैंने अपने दोस्त सूरज को भी फोन करके बुला लिया। महिला को विशाल खंड गोमती नगर में सूरज की झोपड़ी में लेकर गए।

वहां शराब पीने के बाद और अन्य काम भी हुए।इसके बाद महिला वाद-विवाद करने लगी।आरोपियों ने बताया कि गुस्से में आकर उन्होंने महिला को धक्का दे दिया, इससे उसका सिर तख्त में लड़ गया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। रात में उसके शव को विशाल खण्ड में एक घर के बाहर रखकर भाग निकले थे।








