29.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

शिक्षक दिवस पर शिक्षक, शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित 

शिक्षक दिवस पर शिक्षक, शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित 

# एसबीआई लाइफ कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 

जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
             शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव और एसबीआई लाइफ के डिप्टी रीजनल मैनेजर मनीष मिश्रा रहे।इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं।जो हमें सही राह दिखाते हैं और हमारे भीतर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि अच्छे संस्कार भी देते हैं। मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव का एसबीआई लाइफ के डिप्टी रीजनल मैनेजर मनीष मिश्रा और सीनियर डिवीजनल मैनेजर रवि श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया ।इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डिप्टी रीजनल मैनेजर मनीष मिश्रा ने कहा कि हमारी सफलता के पीछे शिक्षक का परिश्रम छिपा होता है।
शिक्षक आने वाली कठिनाइयों का सामना करना सिखाते हैं। वे हमारी प्रगति और भलाई की कामना करते हैं।इसी कड़ी में शिक्षक अजय मौर्य, अश्वनी सिंह, विजय लक्ष्मी यादव, राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रीति श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन सीनियर एजेंसी मैनेजर राजकुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर  सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीमती गीता सिंह, अश्वनी सिंह, आनंद सिंह बब्बू, आनंद सिंह भोले, अजय मौर्या, विजय लक्ष्मी यादव, रवि कांत, आलोक सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, आनन्द कुमार सिंह, त्रिभुवन यादव, उमेश कुमार पाठक, सुधीर कुमार सिंह, आराधना चौहान, विनीता यादव, ममता श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा “शान्त जौनपुरी”, नमिता मिश्रा, राधेश्याम चौरसिया, सुधीर कुमार सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव, रेखा यादव, श्वेता सिंह, संध्या यादव, राशी यादव, कंचन बाला, नीलम यादव, कल्पना यादव, शालिनी गुप्ता, विनीता यादव, सरिता देवी, आशा मौर्य, बविता सिंह, सरिता सिंह, अभिषेक सिंह, राजेश कुमार पाल, राधेश्याम चौरसिया, संदीप प्रताप सिंह, उमेश चतुर्वेदी, शिखा यादव, निवेदिता आनन्द, प्रियंका राय, गीता कुमारी, नीतू सिंह, डॉ. ज्योति मिश्रा, नमिता मिश्रा, प्रिया रघुवंशी, डॉ. यामिनी सिंह आदि को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर डिविजनल मैनेजर रवि श्रीवास्तव ने समारोह में आए हुए सभी शिक्षकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह को सफल बनाने में अमन श्रीवास्तव, रवि यादव, अर्जुन शर्मा, आनंद कुमार सिंह, कृष्णा यादव, सुश्री महिमा यादव, अमर यादव का विशेष योगदान रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This