21.1 C
Delhi
Sunday, January 18, 2026

सऊदी में लखनऊ की महिला इंजीनियर की मौत

सऊदी में लखनऊ की महिला इंजीनियर की मौत

# 27 दिन बाद शव पहुंचा घर, पीठ पर मिले बेल्ट की चोट के निशान

लखनऊ।
तहलका 24×7 
               चिनहट इलाके की रहने वाली महिला की सऊदी अरब के जेद्दा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  मृतका ऐमन पेशे से इंजीनियर थीं और 10 महीने पहले शादी हुई थी। मौत के 27 दिन बाद शव लखनऊ पहुंचा तो शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
फायर विभाग के सब-इंस्पेक्टर शेर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ऐमन की शादी 10 अप्रैल 2025 को रायबरेली निवासी आमिर से की थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और परिवारों की सहमति से निकाह हुआ था। शादी के बाद आमिर ऐमन को अपने साथ सऊदी अरब ले गया। आरोप है कि आमिर वहां ऐमन के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिसकी जानकारी बेटी ने परिवार को दी थी। पिता शेर अली ने बताया कि दिसंबर माह में ऐमन की जेद्दा में मौत हो गई।
कानूनी प्रक्रिया के कारण शव को भारत लाने में 27 दिन लग गए। जब बेटी का पार्थिव शरीर लखनऊ स्थित घर पहुंचा तो अंतिम दीदार के दौरान परिवार ने देखा कि ऐमन की पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गहरे निशान थे। शेर अली के मुताबिक पीठ पर बेल्ट से पीटे जाने के साफ निशान नजर आ रहे थे, जो आमिर की बेरहमी की गवाही दे रहे हैं।
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चिनहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पति आमिर के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जेसीआई सिटी का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित 

जेसीआई सिटी का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित  शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7               सामाजिक...

More Articles Like This