सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल, हालत गंभीर
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहीउद्दीनपुर बाजार में बाइक अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक वाहन से टकरा गई। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय शाहगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सरपतहा थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव निवासी गुफरान अहमद (20) पुत्र निन्हू और सौरभ (20) पुत्र ओमप्रकाश सोमवार को घर से बाइक पर सवार होकर शाहगंज आ रहे थे।सराय मोहीउद्दीनपुर बाजार के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही मैजिक वाहन से टकरा कर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे।