26 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

सपाइयों ने विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए सौंपा ज्ञापन 

सपाइयों ने विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए सौंपा ज्ञापन 

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
            क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था और बदहाल आपूर्ति के चलते जनता परेशान है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने विद्युत विभाग वाराणसी के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा और विद्युत आपूर्ति को सुधारने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मो. अरशद अंसारी के नेतृत्व में विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय पहुंचे सपाइयों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में बदहाल विद्युत आपूर्ति से नगरवासी परेशान हैं। भीषण गर्मी के बीच लगातार लंबी अवधि के लिए बिजली काट दी जा रही है।
जगह-जगह बिजली के तार टूट रहे हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं हो रही हैं। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने मांग किया कि समस्याओं का जल्द निस्तारण करके निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए ताकि आम जनता को राहत मिले।
ज्ञापन देने वालों में समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष शेखर साहू, वरिष्ठ सपा नेता मकसूद हसन, सभासद छेदीलाल वर्मा, हरि नारायण यादव, अखिलेश यादव, प्रेम कुमार यादव, मुराद अली बंटी, लालचंद यादव शिवप्रसाद उर्फ कल्लू आदि शामिल रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी शाहगंज, जौनपुर।  एखलाख खान तहलका 24x7                स्टाम्प...

More Articles Like This